हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के एटा में ढाई माह से लापता युवक का कंकाल खेत में पड़ा मिला है। परिवार के लोगों ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जानकारी पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना जैथरा के गांव दहेलिया निवासी राजकपूर (40) पुत्र कालीचरण ने बताया कि 14 मई को बेटा राजकपूर तथा गजेन्द्र सिंह में आपस में झगड़ा हो गया था। आपस में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। राजकपूर गजेन्द्र के रिश्ते में चाचा लगते हैं। चाचा ने जमीन में आगे का हिस्सा ले लिया था। 14 मई को हुए झगड़े के बाद एकत्रित ग्रामीणों ने दोनों का समझौता करा दिया था। 15 मई की शाम से राजकपूर लापता हो गया। लापता होने के बाद घरवालों ने काफी तलाश किया। युवक का कहीं भी पता नहीं चल सका। 18 मई को पिता ने गुमशुदी दर्ज कराई थी। बत...