दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा। एपीएम थाना क्षेत्र के दिघरा टोल के पास गुरुवार को झाड़ी के बीच युवक का शव पड़ा देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त गांव के सरोवर सहनी के पुत्र राहुल सहनी (19)के रूप में की गई है। युवक का शव बरामद होने पर उसके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। डीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि वह गत नौ मई से घर से लापता था। वह अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। मृतक के परिजनों ने कई लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत भी कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दु...