सीतापुर, जनवरी 15 -- महमूदाबाद। महमूदाबाद में एक दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर नहर किनारे फंदे से लटकता मिला। परिवार वालों ने जांच की मांग की है। महमूदाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महमूदाबाद के धूसेपुरवा गुलौली निवासी कमलेश के मुताबिक बेटा अरविंद (20) बुधवार शाम को शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर बाद भी वह घर लौटकर नहीं आया। रात में रिश्तेदारों व परिचितों के यहां तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह परिवार के लोग अरविंद कारे खोज ही रहे थे तभी गुलौली और देवकलिया गांव की सीमा पर स्थित नहर किनारे लगे नीम के पेड़ से अरविंद का शव लटके होने की सूचना मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर ...