हरदोई, जुलाई 11 -- पाली। गांव बारी निवासी जगतराम (30) नशे का आदी था। शादी हुई थी पर उसकी गलत संगत के कारण पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लापता था। तलाश के लिए इधर-उधर खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार शाम को खेतों में काम कर रहे किसानों को दुर्गंध आई तो वहां पहुंचने पर गन्ने के खेतों के बीच में पेड़ से रस्सी के सहारे जगतराम का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। शव सड़-गल गया था। सूचना पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। रात दस बजे के आसपास पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। हल्का इंचार्ज जय नारायण मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...