उन्नाव, जनवरी 19 -- अजगैन। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन कस्बे से 10 जनवरी को लापता हुए युवक का शव सोमवार दोपहर को गांव के बाहर बीआरसी केंद्र के पीछे नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। अजगैन कस्बा के रहनेवाले राजेश पुत्र गंगा राम 10 जनवरी को किसी कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन घर नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद परिजनों ने अजगैन कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। सोमवार को चरवाहों ने नाले में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी ह...