मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- गांव तेवड़ा निवासी युवक इमरान सोमवार को लापता हो गया था। परिजनों द्वारा युवक की तलाश जारी थी। मंगलवार को निकटवर्ती गांव कमहेड़ा स्थित नहर किनारे युवक की चप्पल पड़ी मिली। जिसके बाद नहर को बंद कराकर ग्रामीण युवक की तलाश मे जुट गये।कड़ी मशक्कत के बाद युवक शव नहर से बरामद हुआ। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर देर शाम मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवडा निवासी इरफ़ान कुरैशी का 24 वर्षीय पुत्र इमरान सोमवार को अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल कर उसके गुमशुदा होने की जानकारी प्रसारित की गयी।मंगलवार सुबह निकटवर्ती गांव कमहेड़ा के ग्रामीणों ने वहां स्थित नहर किनारे चप्पल और कपड़े पड़े हुए देखे। यह खबर इमरान के परिजनों को मिली जिसके बाद जौली रेग्युलेटर से न...