लखनऊ, अगस्त 7 -- तीन दिन से थे लापता लखनऊ, संवाददाता ठाकुरंगज में मेंहदीघाट के पास गोमती में गुरुवार को अंकित निगम (38) का शव मिला। वह तीन दिन से लापता थे। उन पर काफी कर्ज था। ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ठाकुरगंज निवासी अंकित निगम (38) अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में प्राइवेट नौकरी करते थे। भाई पन्नालाल के मुताबिक अंकित मंगलवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं आए तो उनकी तलाश की। रिश्तेदारों व परिचितों में खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को अंकित की गुमशुदगी ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई थी। गुरुवार को मेंहदीघाट के पास अंकित का शव गोमती में मिला। पन्नालाल ने शव की शिनाख्त अंकित निगम के रूप में की। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में कर्ज से परेशान होने की बात सामने आ रह...