गाज़ियाबाद, जून 25 -- गाजियाबाद। शास्त्रीनगर के एक स्टोर पर डिलीवरी काम करने वाले युवक का शव बुधवार को गंगनहर से बरामद हुआ। युवक 22 जून को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। पुलिस के अनुसार, मृतक प्रवीण की बाइक 23 जून को कमला नेहरू नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में मिली थी। परिवार वालों ने प्रवीण के पांच सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार को शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पर हंगामा किया था। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह पता चलेगी। उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...