बुलंदशहर, जून 30 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि गांव खालौर निवासी कपिल (25 वर्ष) पुत्र दुर्जन सिंह रविवार शाम को खाना खाकर ट्यूबवेल पर चला गया था। सोमवार को सुबह जब कपिल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेतों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। परिजन और पुलिस ने खेतों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सोमवार देर शाम पड़ोस के ही गन्ने के खेत से कपिल का शव बरामद हुआ। श...