प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सप्ताह भर से लापता युवक का शव सोमवार शाम गांव के बाहर कुंए में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार भाई से अलग मां के साथ रहकर मजदूरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व घर से निकला तो नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार शाम गांव के बाहर बच्चे गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। उनकी गिल्ली करीब ही स्थित एक कुंए में चली गई। बच्चे कुंए के पास पहुंचे तो उसमें शव उतराते देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान विनोद के रूप में हुई। ग्रामीणों ने चर्चा रही कि विनोद अक्सर नशे में रहता था। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि शव ...