कानपुर, जून 20 -- कानपुर, संवाददाता। कल्याणपुर से लापता युवक का शव शुक्रवार को गंगा बैराज में मिला। पुलिस के अनुसार वह बीमारी के कारण मानसिक तनाव में थे। संभवत: उन्होंने आत्महत्या की है। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मूलरूप से अमेठी के रायपुर निवासी 42 वर्षीय शिव कुमार यादव बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। जिस कारण वह कल्याणपुर के कश्यप नगर में रहने वाले अपने भाई श्याम बहादुर के घर इलाज कराने के लिए आए थे। गुरुवार को वह घर नहीं पहुंचे तो भाई ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को उनका शव अटल घाट किनारे मिला। आशंका है कि उन्होंने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...