लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। निघासन थाना क्षेत्र के गांव सहतेपुरवा निवासी एक युवक का शव पेड़ में फांसी से लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों युवक की हत्या का आारोप गांव के ही एक दंपति पर लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। निघासन थाना क्षेत्र के गांव सहतेपुरवा निवासी 28 वर्षीय रामू पुत्र राम स्वरूप का शव गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता दुर्गा मंदिर के पास लगे गूलर के पेड से लटका पाया गया। मृतक के पिता रामस्वरूप ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले गुड्डू और उसकी पत्नी पर लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में रामस्वरूप ने बताया कि गुडडू और उसकी पत्नी बच्चों के विवाद को लेकर आए दिन रामू को जान से मारने की एलानिया धमकी देते थे। बुधवार की शाम से रामू घर से लापता था। पर...