आजमगढ़, अक्टूबर 12 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित तमसा नदी में रविवार की सुबह एक युवक का उतराया हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर छानबीन शुरू कर दी। उक्त युवक एक दिन पूर्व घर से लापता था। सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर गांव निवासी 25 वर्षीय सत्यम सिंह पुत्र दिलेंद्र नाथ सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। परिजनों का कहना है कि उसका वाराणसी के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था। सत्यम शनिवार की भोर से अचानक घर से लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। सत्यम के चाचा जयसिंह ने सिधारी थाना में शनिवार की शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रविवार की सुबह करीब सात बजे दौलतपुर गांव के कुछ ग्रामीण तमसा नदी की ओर टहलने के लिए गए थे। उ...