दरभंगा, जनवरी 13 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के गोलमा गांव से दो दिनों से लापता युवक का शव सोमवार को गांव से पूरब गाछी में मिला। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान गोलमा गांव निवासी रंजीत राय के 18 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गई है। मृतक की मां दीपिया देवी ने बताया कि गत 10 जनवरी की सुबह उनका बेटा खाना खाकर घर से निकला था। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आया तो उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुत्र के नहीं मिलने से परेशान परिजनों को गांव से पूरब गाछी के बगल खेत में एक युवक के शव देखे जाने की सूचना मिली तो अक्षय के परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की। पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गांव से पूरब एक गाछी में लोहे के तार ...