सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। भिदूरा गांव में शुक्रवार की सुबह दो दिन पूर्व लापता युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदूरा गांव निवासी श्रवण कुमार (30 ) पुत्र रामकृपाल दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। घर लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे। काफ़ी खोजबीन के बाद भी युवक के बारे में कुछ पता नही चल सका। युवक की तलाश चल रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह तीसरे दिन करीब साढ़े सात बजे लापता युवक श्रवण कुमार का शव घर के बगल स्थित तालाब में पड़ा मिला। सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह, सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र, दरोगा प्रेम नारायण राजपूत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल ...