उन्नाव, नवम्बर 19 -- सुमेरपुर। बिहार थानाक्षेत्र के पनहन गांव निवासी तीन दिन से लापता युवक का मंगलवार शाम गांव से लगभग ढाई सौ मीटर दूर एक कुएं में शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पनहन गांव का रहने वाला 28 वर्षीय अमित कुशवाहा पुत्र राधे घर से तीन दिन पहले गायब हो गया था। परिजनों ने खोजबीन तो शुरू की, लेकिन गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नही दी। कुएं से दुर्गंध उठने पर खेत में काम कर रहे लोगों ने झांककर देखा तो उसमें शव पड़ा मिला। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवाने के बाद युवक के शव की शिनाख्त कराई। पहचान के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...