गंगापार, सितम्बर 22 -- थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अंतर्गत फुलतारा गांव निवासी 32 वर्षीय रवि सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह 19 सितंबर की रात लगभग आठ बजे अपने घर से खेत में काम कर रहे मजदूर को खाना पहुंचाने निकला था जो कुछ घंटे बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उनके नंबर पर फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा। परिजन अपने खेत व गांव के आसपास खोजबीन करने लगे लेकिन ना तो उनका फोन उठा और न ही कोई पता चला। जिसको लेकर परिजनों उनके भाई सूरज सिंह, मां मीरा सिंह व पिता सत्यनारायण सिंह, पत्नी संध्या सिंह जो निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं चिंतित हो उठे। वह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों द्वारा पुलिस चौकी नारीबारी मे गुमशुदगी की सूचना दी गई। सोमवार को गांव के पास कुंए में रवि का शव मिल...