बदायूं, दिसम्बर 15 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के ग्राम नरऊ पसा निवासी रेखा की गुमशुदगी दर्ज की गई है। परिजनों ने बताया कि रेखा 17 नवंबर को अपनी बेटी सोनी का आधार कार्ड संशोधन कराने की बात कहकर सालारपुर ब्लाक गई थीं, लेकिन वह घर नहीं लौटीं। पति राजपाल सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उन्होंने पत्नी रेखा को रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन रेखा का कहीं कोई पता नहीं चल सका। रेखा के सात बच्चे हैं, सभी बेटियां हैं, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां अविवाहित हैं। पुलिस ने गुमुशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...