बोकारो, अक्टूबर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशीडीह से लापता 27 वर्षीय सुजाता कुमारी का मृत शरीर गांव के ही तालाब से पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है। महिला के लापता होने के बाद उसके पति विष्णु शर्मा ने रविवार को स्थानीय थाने में इस बात की सूचना दी थी। पुलिस के साथ परिजन लगातार महिला के तलाश में लगे हुए थे। इस बीच ग्रामीणों के सूचना पर सोमवार को पुलिस ने तालाब से महिला का शव बरामद किया। परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...