सहरसा, अप्रैल 24 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा पंचायत से लगभग तीन माह पूर्व लापता महिला अबतक बरामद नहीं हुई है। पीड़ित पति भरत साह ने बुधवार को बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस से अपनी पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पीड़ित पति ने बताया कि तीन माह पूर्व ही थाना में सूचना देकर सनहा दर्ज कराया गया था। पीड़ित पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी गीता देवी की बरामदगी के लिये जगह-जगह खोजबीन किया लेकिन कहीं भी बरामद नहीं हुआ। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की गई थी लेकिन अभीतक महिला बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...