विकासनगर, दिसम्बर 29 -- तहसील कालसी अंतर्गत ग्राम लुधेरा में काम कर रहे 15 दिन से लापता नेपाली मजदूर का शव लुधेरा के पास यमुना में मिला। शव का पंचायतनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। नायब तहसीलदार कालसी राजेंद्र लाल ने बताया कि मृतक शिवराज नेपाली पुत्र डाम्मर सिंह के भाई तुलाराम पुत्र डाम्मर नेपाली ने 22 तारीख को गुमशुदा की रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने कहा कि उसका भाई शिवराज नेपाली 15 दिसंबर से गायब है। जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि लुधेरा के पास यमुना पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर मृतक के भाई को ले जाने पर उसने अपने भाई की पहचान की। मृतक के भाई ने बताया कि रात को शौच करते समय गिर जाने के कारण उसका भाई नदी में गिर गया होगा। परिवार वालों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिय...