हरदोई, मार्च 15 -- हरपालपुर। गंगा नदी किनारे मछली शिकार करने गये युवक का शव चार दिन बाद बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टपुआपुर मजरा नोनखरा गांव निवासी मुकेश कुमार चार दिन पहले अरवल थाना क्षेत्र के सेमरा मजरा तेरा पुरसोली के सामने गंगा में मछली का शिकार करने गया था, जहां से लापता हो गया। शुक्रवार की सुबह उसका शव कुसुमखोर पुल के पास नदी से बरामद हुआ है। मृतक का मोबाइल सेमरा गांव निवासी एक युवक के पास होने की जानकारी मिली है। थाना अध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...