सहारनपुर, सितम्बर 24 -- चार दिन पूर्व संदिग्ध हालत में गौरव विहार कॉलोनी से लापता हुए भाई-बहन पुलिस को बुधवार को नया गांव बाईपास पर लावारिस हालत में घूमते हुए बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मूल रूप से जिला मेरठ के नौरंगपुर और हाल देहात कोतवाली की गौरव विहार कॉलोनी के निवासी जितेंद्र ने 20 सितंबर को देहात कोतवाली में सूचना दी थी कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री सुनयना और सात वर्षीय पुत्र कल्लू लापता हो गए हैं। मिशन शक्ति केंद्र और देहात कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में दोनों बच्चों की गुमशुदगी के संबंध में प्रचार प्रसार कराया गया और प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने बच्चों की तलाश शुरू की। बुधवार को दोनों भाई बहन पुलिस को नया ...