गाजीपुर, सितम्बर 21 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव से लापता हुए वनवासी परिवार के नाबालिक भाई और बहन को सीओ मुहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगीठा गांव से बरामद कर विधिक कार्रवाई कर परिजनों को सौपा गया। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव से पिछले बृहस्पतिवार को राजकुमार बनवासी के पुत्र सचिन उम्र लगभग पांच वर्ष व पुत्री खुशी उम्र लगभग सात वर्ष घर के बाहर खेलने को निकले थे। इसके बाद वह गायब हो गये। देर रात तक जब दोनों बच्चे नहीं मिले तो इस संबंध में बच्चों की मां सुनती बनवासी थाना पहुंच बच्चे गायब होने की लिखित सूचना दी। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर करीमुद्दीनपुर राजू दिवाकर टीम बनाकर छानबीन शुरू कर दिया। रविवार को पुलिस को सूचना मिला कि दोनों भाई बहन नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगीठा गा...