रुडकी, मई 10 -- दो दिन से लापता बेटे की पीड़ित पिता ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी मुकेश मनचंद्रा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र नमन चंद्रा 8 मई को घर से टयूशन पढ़ने के लिए गया था। शाम तक घर पर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। कोचिंग सेंटर से पता चला कि वह टयूशन नहीं पहुंचा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...