गोरखपुर, अगस्त 9 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद नगर क्षेत्र के नौगोपुरवा के 11 वर्षीय बालक किशन गुप्ता लापता होने की सूचना पर खोजबीन में जुटे उपनिरीक्षक आशीष चौधरी की टीम ने उसे बरामद कर लिया। शुक्रवार पीपीगंज से सकुशल बरामद कर बच्चे को मां को सुपुर्द कर दिया। आंबेडकर नगर नौगोपुरवा निवासी राजदेव गुप्ता का 11 वर्षीय पुत्र किशन गुप्ता 7 अगस्त को सबह 6.30 बजे घर से निकला और लापता हो गया। परिजनों ने इधर-उधर बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। थक हारकर उसकी मां प्रभावती देवी ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस खोजबीन में जुट थी। शुक्रवार को पुलिस को बालक के पीपीगंज में होने की सूचना मिली। इस पर उप निरीक्षक आशीष चौधरी ने फौरन पीपीगंज पहुंच कर बालक को बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...