मधेपुरा, जून 25 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। परमानंदपुर पंचायत के वार्ड तीन बधवा गांव से बालक के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बताया गया कि 19 जून को खेलने के बहाने पड़ोसी के दो किशोर ने प्रभाष कुमार को साथ ले गया था। मामले में श्रीनगर पुलिस ने पीड़ित पिता सुरेश शर्मा के आवेदन पर तत्काल सनहा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया था। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घटना के बाद आरोपी किशोर और लापता बालक की खोजबीन जारी थी। इसी बीच मंगलवार को सूचना मिली कि बधवा गांव के वार्ड तीन निवासी आरोपी किशोर सदानंद शर्मा का पुत्र मिथिलेश कुमार और दयानंद शर्मा का पुत्र रवि कुमार घर पर ही है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एसआई नागेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, एएसआई दिलीप कुमार मधुकर व राकेश कुमार सिंह ने दोनों किशोर को घर से गिरफ्ता...