बगहा, सितम्बर 25 -- बेतिया। बानूछापर थाना के दुर्गा मंडप के समीप से मंगलवार की देर रात लापता रवि रंजन कुमार (10) व नंदन कुमार (8) को पुलिस ने नरकटियागंज स्टेशन से खोजकर परिजनों को सौंप दिया है। बेतिया पुलिस की प्रेसविज्ञप्ति में बताया गया है कि साठी के मलाही टोला निवासी मुन्ना सहनी की पत्नी आरती सहनी अपने बच्चों के साथ बानूछापर में रहती है। दोनों बच्चे मेला देखने दुर्गा मंडप बानूछापर गए और नहीं लौटे। सूचना मिलने पर सदर अंचल के पर्यवेक्षी पदाधिकारी निक्कू कुमार सिंह थानाध्यक्ष बब्लू कुमार यादव, दारोगा मोनालिशा कुमारी, जमादार कलामुद्दीन अंसारी ने छानबीन शुरू की। दोनों बच्चों को नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से बुधवार की सुबह पुलिस ने खोज निकाला। बच्चों ने बताया कि मां के डांट के कारण ट्रेन पकड़कर नरकटियागंज चले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...