रुडकी, मई 24 -- घर के बाहर खेलने गया बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। पुलिस ने बच्चे की शनिवार को गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि गुलाब नगर निवासी शोएब ने तहरीर दी थी कि उसका 10 वर्षीय बेटा 22 मई की सुबह घर से खेलने गया था। जब बच्चा शाम तक वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बच्चे के पिता शोएब की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस बच्चे की तलाश में आसपास लगे हुए सीसीटीवी खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...