गिरडीह, अप्रैल 18 -- सियाटांड़। नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द से लापता 14 वर्षीय मूक बाधिर लवकुश कुमार का एक महीने से कोई अता-पता नहीं चल पाया है। बताते चलें कि वे अपने ही गांव से बीते 17 मार्च की सुबह के दस बजे से लापता है। परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोज की गई, परंतु उनका कोई पता नहीं चल पाया। हादसे के बाद से उनकी मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता बच्चा गोरा है, वह काला पैंट व लाल रंग के टी-सर्ट पहने हैं। उनकी मां ने कहा कि नवडीहा ओपी में भी आवेदन देकर पुत्र के खोज की गुहार लगाई है। सुबह-शाम पुत्र की याद में वे परेशान रहती है, उन्हें लगता है कि उनका पुत्र उन्हें बुला रहा है और वह बैचेनी हो उठती है। बोली उनके बेटे का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए देंगी। इस 8084505226 नंबर लोग सूचना साझा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...