नोएडा, मई 10 -- नोएडा। सेक्टर-20 थाने की पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि बोलने और सुनने में कमजोर 11 वर्षीय बच्चा लापता हो गया है। पुलिस ने 30 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद सेक्टर-19 से बच्चे को बरामद कर लिया। वह खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया और रास्ता भूल गया। छिजारसी गांव से घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची कहीं चली गई। पुलिस ने उसे करीब एक घंटे के भीतर तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बच्चों के मिलने पर पुलिस टीम की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...