गोपालगंज, दिसम्बर 12 -- गोपालगंज/कुचायकोट,एक संवाददाता। कुचायकोट थाने के बघउच गांव में तीन दिनों से लापता छह वर्षीया बच्ची का शव शुक्रवार को गांव के ही पोखरे के समीप से बरामद किया गया। मृतका झलक कुमारी, श्रीराम गुप्ता की बेटी थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया। बच्ची का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, झलक कुमारी मंगलवार को घर के समीप खेलते समय अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी। जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को गांव के ही कुछ बच्चों ने पोखरे के पास झलक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना फैलते ही गांव में भीड़ उमड़ पड़ी। मौ...