बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- नरौरा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बंद हुई नहर से एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची का शव पुलिस को बरामद हुआ है। घटना से जुड़े तारों को जोड़ने पर पुलिस ने खोजा तो मृत बच्ची की शिनाख्त दिव्यांशी पुत्री स्व राकेश कुमार निवासी अहमदगढ़ के रूप में हुई है। बच्ची के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए महिला समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को नरौरा गंगा बैराज से निकली पीएलजीसी गंग नहर बंद हुई थी। नहर में कम पानी होने पर आसपास के मछुआरे नहर से मछली पकड़ने जा पहुंचे। इसी दौरान लोगों को एक बच्ची का शव मिला, जिसे पीछे से बहता हुआ समझकर उन्होंने नहर की बालू में दबा दिया। जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची के मिलने के बारे में लोगों को बताया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और नरोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची के शव को...