देहरादून, मई 17 -- पुलिस ने शहर से लापता हुए चार साल के बच्चे और किशोरी को सकुशल बरामद किया। पुलिस के अनुसार शनिवार को अपर तुनवाला रायपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्ले ग्रुप में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल से बिना बताये कहीं चला गया था। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश करते हुए करीब एक घंटे बाद बालक को जोगीवाला चौक से बरामद किया। उधर, प्रेमनगर क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी भी लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को किशोरी को मेरठ से बरामद किया। किशोरी परिजनों से नाराज थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...