फतेहपुर, नवम्बर 8 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के बरैची गांव से 25 अक्टूबर को लापता हुए दीपक यादव की पत्नी, दो बेटियां और एक नातिन को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे में संपर्क किया। घटना के बाद दीपक यादव ने सुनवाई न होने पर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि दीपक यादव का परिवार घरेलू विवाद से नाराज होकर घर छोड़ गया था। किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि परिवार सुरक्षित मिला है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...