मुंगेर, दिसम्बर 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के ओरंगा गांव की लापता महिला कंचन देवी की बरामद हो गई है। गुरुवार को पति पंकज पासवान पत्नी कंचन देवी को अमरपुर से खोजकर तारापुर थाना लेकर पहुंचे। कंचन देवी ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को किसी बात से नाराज़ होकर वह गुस्से में घर से निकल गई थी। कई दिनों तक विभिन्न जगहों पर भटकती रही। इस दौरान संयोगवश उनकी बहन ने उन्हें देखा और अपने घर ले गई, जहां वह रह रही थी। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर कंचन देवी को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेज दिया। गौरतलब हो कि पत्नी की गुमशुदगी को लेकर पंकज पासवान ने 18 नवंबर को तारापुर थाना में आवेदन दिया था। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...