गाजीपुर, मई 3 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती की रहने वाली रिंकू देवी के पति भोरिक जोकि मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद सिपाह गांव के निवासी हैं। पिछले 15 से 20 दिनों से लापता हैं। परिजनों ने शनिवार को हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है लेकिन घटना मऊ जनपद की है। हालांकि तहरीर के आधार पर खोजबीन का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...