देवघर, दिसम्बर 2 -- मधुपुर प्रतिनिधि बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय निवासी कंचन देवी ने मधुपुर पुलिस से लापता पति रवि पांडेय की सकुशल बरामदगी की मांग की है। कंचन देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनका 35 वर्षीय पति- रवि पांडेय गत 5 जून 2025 को मधुपुर कमाने गए थे। 28 जून 2025 को उनसे बात हुई थी। उसके बाद उनका मोबाइल बंद आने लगा। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। तब थक-हारकर पुलिस से घटना को अवगत कराते हुए पति- रवि पांडेय की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...