पौड़ी, अगस्त 13 -- बीती 6 अगस्त से थलीसैंण से करीब 60 किलोमीटर दूर आई आपदा में लापता हुए 5 नेपाली मजदूरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका। उनकी खोबजीन में एसडीआरएफ व पुलिस टीम बुधवार को भी जुटी रही। रेस्क्यू टीम तभी से बाकुंडा गांव के ऊपर से आने वाले गेदरे से लेकर बिनो नदी में इन लापता मजूदरों की खोजबीन में जुटी है। 8 दिन बाद भी इन नेपाली मजदूरों का कोई पता नहीं चल सका। बिनो नदी के कुमाउ की तरफ बहाव होने की वजह से अल्मोड़ा की ओर से भी रेस्क्यू किया जा रहा है। थलीसैंण के थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया है कि एसडीआरएफ व पुलिस टीम लगातार मजदूरों की खोजबीन में जुटी हुई है। फिलहाल कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...