किशनगंज, जुलाई 31 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास से लापता 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया है। मामले में नाबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें दो लड़कों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुटी हुई थी। नाबालिग लड़की की खोजबीन के लिए किशनगंज सदर थाना से पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया था। पुलिस की टीम ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...