बागपत, जून 24 -- थाना सिंघावली अहीर से लापता नाबालिग युवती को बरामद किए जाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग ने मंगलवार की कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि सिंघावली थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग युवती 30 मई से लापता है। जिसकी एफआईआर थाना सिंघावली में एक जून से दर्ज है। आरोप लगाया कि 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन युवती को बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस जानबूझकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक युवती बरामद नहीं हो जाती है तब तक वह धरना जारी रखेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट प्रभारी के आश्वासन पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। इस मौके पर कपिल भारद्वाज, मनीष दीक्षित, मनोज शर्मा, प्रवेश भरद्वाज, मुकेश शर्मा, राजीव शर...