जहानाबाद, फरवरी 4 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के रतनी से 26 जनवरी से लापता पायल कुमारी उम्र 16 वर्ष का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। मालूम हो कि 26 जनवरी की शाम 6 बजे से उक्त नाबालिग लापता है। लापता होने के मामले में शकूराबाद थाने में आवेदन परिजन द्वारा दिया गया है। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एक नाबालिक का सुराग मिला भी नहीं की दूसरे नाबालिग फौलादपुर गांव से लापता हो गई है। लापता पायल के परिजन बताते हैं कि पायल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इस मामले में इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनो मामले में अनुसंधान जारी है। शीघ्र सकुशल दोनो नाबालिग को खोज लिया जाएगा। इधर नाबालिग की खोज के लिए खोजी कुत्ता को भी रतनी लाया गया। जहां खोजी कुत्ता लापता लड़की के घर से निकला और गली में ही घूम कर फिर वापस आ गया। ...