पिथौरागढ़, सितम्बर 24 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने लापता दो नाबालिगों को चंद घंटों के भीतर ही ढूंढकर परिजनों को राहत पहुंचाई है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब सूचना मिली कि गंगोलीहाट क्षेत्र के दो नाबालिग (किशोर-किशोरी) घर से कहीं चले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस ने जगह-जगह बैरियरों में वाहनों की जांच की। पनार चौकी बेरियर में दोनों नाबालिग वाहन में सवार मिलें। काउंसलिंग और जरूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया। टीम में अपर उपनिरीक्षक आकिल सिद्दकी, अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक, हेड कांस्टेबल राजपाल, हेड कांस्टेबल देश दीपक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...