बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीपुर बांगर से रविवार को दो किशोर संदिग्धावस्था में लापता हो गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने टीम गठित कर गांव निवासी करतार के 12 वर्षीय पुत्र अनुदेव व रतिराम के 13 वर्षीय पुत्र प्रांशु को मंगलवार को गाजियाबाद के लाल कूंआ क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...