मिर्जापुर, अगस्त 29 -- मिर्जापुर। क्षेत्र के एक गांव से 18 अगस्त को लापता हुई दो किशोरी को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया। दोनों किशोरी को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरियां 18 अगस्त को पढ़ने के लिए स्कूल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। पिता ने तलाश के बाद नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों किशोरी को सकुशल बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...