मेरठ, अक्टूबर 7 -- बच्चों सहित लापता चल रहे दंपति के मामले में नया मोड़ आया है। गांव के एक व्यक्ति ने लापता दंपति के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि 60 लाख रुपये लेकर दंपति फरार हुआ है। एसएसपी ने जांच सीओ किठौर को सौंपी है। गांव आड़ निवासी अमन कुमार, पत्नी, पुत्र-पुत्री सहित 16 सितंबर से लापता है। अमन के भाई किरन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है। पुलिस तलाश में जुटी लेकिन परिवार का पता नहीं लग पाया। इस प्रकरण में गांव के ही मुबारिक ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि अमन लापता नहीं हुआ है बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ परिवार सहित गांव से भागा है। मुबारिक का कहना है कि उसकी अमन के यहां तीन कमेटियां चल रही थी। कमेटी का करीब 13 लाख 55 हजार रुपया उसका अमन के पास जमा है। मुबारिक का यह भी कहना है...