गाजीपुर, मई 5 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब तीन सगी बहनों को पुलिस ने सुल्तानपुर जनपद के महिला थाना के समीप एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रेवतीपुर थाने लेकर चली आई। इसकी जानकारी पुलिस ने बरामद किशोरियों के पिता को दे दी। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराने और मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए कड़ी सुरक्षा में जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि तीनों बहने परिवारिक कलह के चलते घर से निकल गई थी। वहां से बस के जरिए गाजीपुर जहां से ट्रेन पकड़कर तीनों बहनें अपने सहेली के यहां सुल्तानपुर पहुंच गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि तीनों युवतियों को बरामद करने में कांस्टेब...