गंगापार, मई 2 -- बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरमी गांव से लापता तीनों किशोरियां बारा पुलिस को तीस घंटे के अंदर प्रयागराज के सिविल लाइंस से मिल गई। इससे पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। बुधवार दोपहर क्षेत्र के घुरमी गांव निवासिनी रोजी तथा अरसील पुत्री मोहम्मद सिराज और शायना पुत्री मुशर्रफ अली अपने घर से बारा बाजार सामान लेने आई थी। यहां से तीनों अचानक लापता हो गई। गुरुवार को परिजनों ने बारा पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर बारा कृष्ण मोहन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बेटियों को सिविल लाइंस प्रयागराज से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। किशोरियों ने बताया कि उनके माता-पिता कहीं जाने नहीं देते हैं। इसलिए हम लोग काम की तलाश में शहर चली गई थीं। सिलाई कढ़ाई सीखना चाहती हूं। बताया कि रात में एक हिं...