गोरखपुर, सितम्बर 19 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के एक निजी स्कूल के 8वीं के छात्र शुभम यादव की तलाश में शुक्रवार की सुबह से एनडीआरएफ व झंगहा थाने की पुलिस गोर्रा नदी में तलाश कर रही है। इटौवा पुल पर गुरुवार को दोपहर में राघोपट्टी पड़री के फैलहा निवासी शुभम यादव (12) अपने क्लास में स्कूल बैग रखकर स्कूल से अपनी साइकिल लेकर निकला था। उसकी साइकिल व स्कूल परिचय पत्र गोर्रा नदी के इटौवा पुल पर मिला था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ अनुराग सिंह व झंगहा पुलिस मौके पर पहुच कर जांच की। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम पुलिस के साथ गोर्रा नदी में तलाश में जुट गई। 30 घंटे बाद भी छात्र का पता नही चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...