फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- जहानगंज, संवाददाता। लापता छात्र की तलाश में पुलिस की टीमों ने शनिवार को कैमरे खंगाले। छात्र का अब तक कोई सुराग नही लगा है। इससे पुलिस की बेचैनी भी बढ़ी हुयी है। तीन लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। कोरीखेड़ा निवासी चंद्रप्रकाश गुप्ता का दस वर्षीय बेटा आशुतोष 10 दिसंबर की शाम 5:30 बजे घर से बगैर बताये चला गया था। इसके बाद वह वापस लौटकर नही आया। पिता ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करायी। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने कन्नौज से खोजी कुत्ता मंगाकर सुराग लगाने का प्रयास किया था पर इसमें भी सफलता नही मिली। शनिवार को उपनिरीक्षक बृजेश यादव और रामबाबू की टीम लापता छात्र का सुराग लगाने के लिए क्षेत्र में निकले। कोरीखेड़ा,पतौंजा आदि क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने पहुंचकर कैमरे खंगाले इससे भी कोई सफलता हाथ नही...